अग्निवीर भर्ती: कांगड़ा-चम्बा जिला के उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 06:24 PM (IST)

पालमपुर (गौरव): सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा (सेना मैडल) ने बताया कि कांगड़ा और चम्बा जिला से चयनित उम्मीदवारों की दूसरे चरण की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 27 जून, 2024 से 08 जुलाई, 2024 तक यूथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में होगी। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिए गए हैं। उम्मीदवार सेना की अधिकारिक वैबसाइट www.joinindianarmy.nic.in में लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं। भर्ती निदेशक ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रचलित नीति के अनुसार अनुकूलनशीलता परीक्षण देना होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को भर्ती मैदान में सक्रिय डेटा के साथ स्मार्ट फोन लाना अनिवार्य होंगे। सेना भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटरीकृत, निष्पक्ष और पारदर्शी है। आवेदक किसी भी दलालों से संपर्क न करें, वह भर्ती प्रक्रिया में आपको मदद नहीं कर सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News