देहरा में सड़क किनारे पेड़ लटका मिला पाकिस्तानी झंडा, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 07:06 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): देहरा के बनखंडी-हरिपुर संपर्क मार्ग पर दियोलडू में सड़क किनारे पेड़ से लटका एक पाकिस्तानी झंडे जैसा झंडा मिला है। वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा तो उन्होंने इसकी सूचना भाजपा नेता डॉ. सुकृत सागर को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया ।सूचना मिलते ही हरिपुर थाना प्रभारी पवन कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और झंडे को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया तथा जांच पड़ताल शुरू की। इस झंडे को देखकर ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि यह किसी गुब्बारे के साथ उड़कर यहां आया है। झंडे पर चंद्रमा का चिन्ह बना हुआ है और किनारे पर मिक्की माऊस का चित्र भी बना हुआ है। इस झंडे में उर्दू में कुछ लिखा भी हुआ है। वहीं कल्लर गांव के निवासी पप्पू ने बताया कि पिछले काफी समय से इस पेड़ पर लगातार यह झंडा लहरा रहा है और इस झंडे के साथ गुब्बारा भी था जो अब नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here