चंबा में ऑक्सीजन की समस्या होगी दूर, मेडिकल कॉलेज चंबा में आॅक्सीजन प्लांट हुआ स्थापित

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 03:32 PM (IST)

चंबा : जिला चंबा में लोगों को ऑक्सीजन की समस्या से नहीं झूझना पड़ेगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में ऑक्सीजन प्लांट बन कर तैयार हो चुका है। शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने ऑक्सीजन प्लांट का दौरा किया और व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने उन्हें ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित जानकारी प्रदान की। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और देश के अन्य प्रदेशों में ऑक्सीजन की कमी की समस्या सामने आई है। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा जिला चम्बा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। आगामी 3 दिनों के भीतर यह ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से कार्यशील हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के सभी उपमंडलों में बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने पर उन्हें उपचार के लिए दिक्कतें पेश ना आए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना कि चेन को तोड़ा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News