फार्मा कंपनी के मालिक व मैनेजर कोर्ट में पेश, 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 11:27 PM (IST)

एनडीपीएस दवाओं के अवैध कारोबार का है मामला
बीबीएन (ठाकुर): बद्दी में एनडीपीएस दवाओं के अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार मालिक व मैनेजर को शनिवार को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों को कोर्ट से 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। अब नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल की टीम आरोपियों से पूछताछ करेगी। शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अभी तक करीबन 100 करोड़ का संदिग्ध लेन-देन कर चुके हैं। आरोपियों द्वारा बड़ा ड्रग तस्करी का सिंडीकेट भी चलाया जा रहा था। नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
गौरतलब रहे कि राज्य ड्रग विभाग बद्दी की टीम ने दवा लाइसैंस कंपनी जैनेट फार्मा के ऑडिट में करोड़ों के गोलमाल व एनडीपीएस की अवहेलना का खुलासा किया था। इसकी जांच के लिए स्टेट सीआईडी को पत्र लिखा। इसके बाद नारकोटिक्स टीम ने कंपनी के मुख्य कार्यालय जीरकपुर व बद्दी के गोदाम में दबिश देकर मालिक दिनेश बंसल व मैनेजर सोनू सैणी को गिरफ्तार किया। जांच में उक्त कंपनी की पंजाब के बरनाला में एक फार्मा फैक्टरी होने का भी खुलासा हुआ है। स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट उत्तर भारतीय राज्यों में आरोपी द्वारा चलाए जा रहे संभावित अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडीकेट का भी पता लगाने में जुटी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here