सुजानपुर का समग्र विकास मेरा ध्येय : राणा

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 04:55 PM (IST)

सुजानपुर : विकास को हर दम सर्वोपरि रख अपनी राजनीति को क्षेत्र में लगातार सक्रिय रखते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने अब ग्रामीण क्षेत्र के बाद सुजानपुर शहर के नब्ज पर हाथ रखा है। राणा ने सुजानपुर शहर के वार्ड नं. 6 में आयोजित महिला मंडल समारोह में शिरकत करते हुए महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए नकद व एक-एक टेंट देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। इसी बीच विधायक राजेंद्र राणा ने क्षेत्र से पहुंचे लोगों की जन समस्याएं सुनीं। जबकि इसके तुरंत बाद विधायक राणा ने ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करते हुए पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं को जाना व उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। सुजानपुर में आयोजित महिला मंडल सम्मान समारोह में राणा ने अपने संबोधन में कहा कि जहां देश भर में बीजेपी के झूठे झांसों व जुमलों से जनता का विश्वास लगातार कम हुआ है। वहीं, बेहतर संकेत यह है कि आने वाले समय में आम आदमी की सरकार बनेगी। जिसमें हर विकास कार्य जनता की इच्छा व सुझाव के अनुसार होंगे। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव के बाद सुजानपुर के विकास को ऐसी गति दी जाएगी कि सुजानपुर विकास के मामलों में अग्रणी श्रेणी में शुमार होगा।  

उन्होंने कहा कि मैं सुजानपुर का आभारी ही नहीं ऋणी भी हूं क्योंकि मैंने जो भी चुनाव लड़ा है उसमें सुजानपुर की जनता का मुझे भरपूर स्नेह, समर्थन व सम्मान मिला है। आने वाले वक्त में भी सुजानपुर के स्नेह व समर्थन के लिए विश्वस्त व आश्वस्त हूं। राणा ने कहा कि प्रदेश में हुए उपचुनावों के बाद यह तय हो गया है कि बीजेपी की सरकार जाने वाली है व कांग्रेस की सरकार आने वाली है। राणा ने कहा कि सुजानपुर सब-डिवीजन कांग्रेस के कारण अस्तित्व में आया है। राणा ने कहा कि सुजानपुर में मिनी सचिवालय, सब्जी मंडी, कॉलेज की बिल्डिंग, नगर परिषद व आईटीआई का भवन सहित सैकड़ों करोड़ों का विकास करवाकर सुजानपुर क्षेत्र को मुख्य धारा में जोड़ा है लेकिन सरकार होने के बावजूद बीजेपी सुजानपुर में पिछले चार वर्षों में कोई एक काम गिना दे यह मैं ही नहीं बीजेपी के आम लोग भी पूछ रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष वीना धीमान, पार्षद मनोज ठाकुर, पार्षद दीपक कुमार, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन अटवाल, ओबीसी विभाग के अध्यक्ष संदीप मेहरा,ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष मनोज कुमार कुंगर, बूथ अध्यक्ष मस्त राम, मोहनि देवी, मीडिया प्रभारी विनय कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, सर्व कल्याणकारी संस्था के जिलाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, जिला महासचिव जोगिंदर ठाकुर, कर्नल शीतल गुप्ता, फ्लाइंग ऑफिसर ईश्वरदास व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News