विधानसभा के बाहर आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन का हल्ला बोल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 03:59 PM (IST)

शिमला : आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले आज विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यूनियन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी को नाकाफी बताया है व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की सरकार के समक्ष मांग उठाई है। मांगे पूरी न होने पर भविष्य में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी वर्कर की मांगों पर अध्ययन करने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यूनियन की प्रदेश महासचिव वीना शर्मा ने बताया कि यूनियन लंबे समय से अपनी मांगों को सरकार के सामने उठा रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 3 सौ और 5 सौ की बढ़ोतरी नाकाफी है। हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को ग्यारह हजार न्यूनतम वेतन की तर्ज पर हिमाचल में भी न्यूनतम वेतन दिया जाना चाहिए।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए और आंगनबाड़ी केंद्रों को ही प्री नर्सरी स्कूल बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी है ऐसे में सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को सुनना चाहिए। अगर ऐसे नही होता है तो अनिश्चिकालीन हड़ताल की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंगनबाड़ी वर्कर की मांगों को लेकर कहा कि वर्कर की मांगों पर सरकार अध्ययन करेगी और देखेगी की उसमें क्या किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News