सोलन में व्यापारिक संघ ने किया जनजागरण अभियान का आयोजन(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 01:17 PM (IST)

सोलन(चिनम्य) : सोलन के माल रोड पर व्यापारिक संघ ने जनजागरण अभियान का आयोजन किया। जिसमें एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जहां व्यापारियों के साथ साथ सोलन के नागरिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्हे पेश आ रही दिक्कतों को एसपी के समक्ष रखा। अधिक जानकारी देते हुए माल रोड़ व्यपारिक संघ के अध्यक्ष सुशील चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य पुलिस और आम जनता के बीच की खाई को कम करना है और इस उदेश्य की पूर्ती के लिए उन्होंने पहल की है इस कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से सीधे तौर पर बात की और सोलन के नागरिकों ने भी बेख़ौफ़ हो कर अपनी समस्याएं मुख्य अतिथि के समक्ष रखी ।

शहर को सुंदर और बेहतर बनाने का प्रयास

उन्होंने कहा कि कई लोग पुलिस के समक्ष अपनी बात कहने से डरते है और समस्याएं जस की तस रहती है और उनका यही डर निकालने के लिए इस कार्यक्रम को माल रोड़ पर आयोजित किया गया। वहीं इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सोलन के नागरिकों ने माल रोड़ से जुडी समस्याओं को उनके समक्ष रखा है। जिन्हें प्राथमिकता देते हुए वह जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने यह आश्वासन दिया कि माल रोड़ व्यापरिक संघ के साथ मिल कर वह शहर को सुंदर और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में लोगों ने शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने व माल रोड पर दोपहिया चालकों की रफ्तार पर लगाम कसने की भी मांग उठाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News