जन औषधि कार्यक्रम का आयोजन, PM ने ठियोग की कृष्णा देवी से की बात

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 06:00 PM (IST)

आज देशभर में जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि के लाभार्थियों से सीधे जुड़े. मोदी सरकार लोगों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलांग में बने 7500वें जन औषधि केंद्र देश को समर्पित किया । इस दौरान पीएम ने वर्चुअली जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों के साथ बात भी की । शिमला के रिज पर जन औषधि कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर व केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जन औषधि कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान पीएम ने ठियोग के निकट सरोग की महिला कृष्णा देवी से भी बात की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News