Mandi: जब मन करता है तब CM सुक्खू चले जाते हैं मित्रों के साथ पिकनिक मनाने : जयराम ठाकुर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 06:41 PM (IST)
मंडी (रजनीश): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शायद भूल गए हैं कि उनकी सरकार ने जनता से मिलने का कोई कार्यक्रम भी बनाया है। जब उनका मन करता है तो वे पिकनिक मनाने मित्रों के साथ चल देते हैं और रात को डेरा डालकर सुबह भूल जाते हैं कि वहां आखिर क्या करने आए थे। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहीं।
जनसंपर्क कार्यक्रम काे भूल चुकी है सरकार
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार अपने ही शुरू किए गए जनसंपर्क कार्यक्रम भूल चुकी है, जिसके कारण न तो जनता की सुनवाई हो रही है और न ही सरकारी अधिकारी गांवों तक पहुंच पा रहे हैं। जयराम ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि यही कांग्रेस नेता जनमंच का मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज जनता खुद महसूस कर रही है कि कम से कम उस मंच पर खुले में अपनी बात रखने का मौका मिलता था।
जहां-जहां भाजपा विधायक जीते वहां विकास को लगा ग्रहण
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज जिन-जिन क्षेत्रों में भाजपा के विधायक जीते हैं, वहां विकास को पूरी तरह ग्रहण लगा हुआ है। चुनाव में अपने अधिकृत प्रत्याशियों के बजाय, इन इलाकों में अपने मित्रों को आगे कर अधिकारियों पर रौब झाड़ने की खुली छूट दी गई है, जो एक स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में सही बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता का सरकार के प्रति यह अविश्वास लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

