महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद नीतीश कुमार को सबने हाथ जोड़े, इंडिया गठबंधन में कोई नहीं बचेगा : जयराम

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 06:37 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से महिलाओं के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सबने उनको हाथ जोड़ने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में आने वाले समय में इंडिया गठबंधन में कोई नहीं बचेगा और सभी अकेले हो जाएंगे। जयराम ठाकुर यहां रिज मैदान पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर पीआईबी की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। 

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस संकट में, भाजपा की सरकारें बनेंगी
जयराम ने दावा किया कि जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां पर कांग्रेस संकट में है तथा वहां पर भाजपा की सरकारें बनेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक दशक में विश्व के शिखर पटल पर पहुंचा है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भर बन रहा है तथा पूरा विश्व प्रधानमंत्री की नीतियों का अनुसरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर आज एक भी व्यक्ति उंगली नहीं उठा सकता।

सीपीएस मामले को उलझाने का प्रयास किया
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में चल रहे सीपीएस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाकर उसको उलझाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की ट्रांसफर पिटीशन को खारिज कर दिया है। ऐसे में जल्द हाईकोर्ट से निर्णय आने की संभावना है। 

डीजीपी मामले में सामने नहीं आए तथ्य
जयराम ठाकुर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि डीजीपी मामले को लेकर तथ्य सामने नहीं आए हैं। ऐसे में वह उनसे जुड़े विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। 

सीएम के लौटने पर प्रसन्नता जताई
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद शिमला लौटने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के काम में जुट जाएं लेकिन उनके नेतृत्व वाली सरकार अब तक एक भी गारंटी को पूरा नहीं कर पाई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News