जयराम ने लगाया आरोप, बोले-सरकारी नीतियों से बर्बाद हो रहे हिमाचल के उद्योग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 10:18 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सरकारी नीतियों के कारण हिमाचल प्रदेश के उद्योग बर्बाद हो रहे हैं। ऐसे में नए उद्योग आना तो दूर पहले से चल रही इकाइयां भी पलायन को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पहले सरकार की तरफ से उद्योगों को बिजली सहित जो रियायतें दी जाती थीं, उसे खत्म करके नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश से उद्योग पूरी तरह से किनारा कर लेंगे।
सरकार में किसी तरह की कोई नीति नहीं
जयराम ने कहा कि राज्य को आगे ले जाने में उद्योगों का बड़ा योगदान होता है लेकिन सरकार में किसी तरह की कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए 10 महीने का समय हो गया, जिसमें उद्योग जगत के लिए कोई रियायत नहीं दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार माफिया को संरक्षण प्रदान कर रहा है, ऐसे में जब तक उद्योगों के अनुकूल माहौल नहीं होगा, तब तक प्रदेश में कौन निवेश करेगा। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रोजगार मेलों के माध्यम से 51 हजार युवाओं को रोजगार देने के लिए आभार जताया।
ऊना में महिला की हत्या ने खोली कानून व्यवस्था की पोल
जयराम ने कहा कि ऊना में महिला की बर्बरता से हत्या करके उसकी लाश को फैंकने की घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here