शिमला में कार से 406 ग्राम अफीम बरामद, बिलासपुर का तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 06:16 PM (IST)

शिमला (जस्टा): राजधानी के विक्ट्री टनल के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को अफीम गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली है। पुलिस की टीम जब विक्ट्री टनल के पास गश्त पर थी तो इसी दौरान सामने से गाड़ी ( एचपी 24-9410) आई, जिसे पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। पुलिस ने जब गाड़ी की चैकिंग की तो इस दौरान 406 ग्राम अफीम बरामद हुई। गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी पहचान हेमराज गांव खासी, डाकघर साई खासी, तहसील सदर बिलासपुर, जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।
पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि उक्त आरोपी अफीम कहां से लाया है और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। आरोपी फिलहाल पुलिस के समक्ष अपना मुंह नहीं खोल रहा है। पुलिस पूछताछ में यह भी पता लगा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है। पुलिस आरोपी को शीघ्र ही कोर्ट में पेश करेगी। मामले की पुष्टी एसपी शिमला मोहित चावला ने की है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा।