धूमल सरकार में जबरन रिटायर किए अधिकारी के खिलाफ खुली जांच

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 11:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रो. प्रेम कुमार धूमल सरकार के समय जबरन रिटायर किए गए एक अधिकारी के खिलाफ जांच खुल गई है। जिस रिटायर अधिकारी के खिलाफ यह जांच खुली है, उसने प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। इस दौरान उनके ऊपर कुछ गंभीर आरोप भी लगे, जिस कारण सेवाकाल के दौरान उनको बाद में कोई महत्वपूर्ण दायित्व भी नहीं दिया गया, साथ ही बाद में उनको जबरन रिटायर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार उनसे जुड़े मामले की जांच का जिम्मा अब प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण पद से सेवानिवृत्त हुए एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा गया है। उनकी तरफ से रिपोर्ट करीब 2 माह की अवधि के भीतर सरकार को सौंपे जाने की संभावना है।

सरकार की तरफ से जिस सेवानिवृत्त अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है, उन्होंने इस मामले की जांच को शीघ्र पूरा करने की बात कही है। यानि अब इस मामले में जबरन रिटायर किए गए अधिकारी के पक्ष को सुना जाएगा, ऐसे में यदि वह अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होते हैं, तो उनके बयान को कलमबद्ध किया जाएगा, अन्यथा उनके उपस्थित न होने के बारे में भी सरकार को अवगत करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News