MLA जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में किया ओपन जिम का उद्धाटन, 8 पंचायतों के बाशिंदों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 04:42 PM (IST)

किन्नौर (अनिल कुमार): जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में स्थित ईको पार्क में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने ओपन जिम का उद्धाटन किया है। इसके लिए  रिकांगपिओ क्षेत्र के आसपास के ग्राम पंचायत प्रतिनिधिओं व आम जनमास ने आभार प्रकट किया है। यह ओपन जिम विधायक निधि के माध्यम से स्थापित किया गया है।

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने बताया कि रिकांगपिओ क्षेत्र के आसपास करीब 8 पंचायतें और बाजार में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए ईको पार्क में एक ओपन जिम इंस्टाल किया गया है। इस ओपन जिम में बच्चे, बूढ़े व युवा रोजाना सुबह-शाम व्यायाम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईको पार्क मे इंस्टाल ओपन जिम पर करीब साढ़े 3 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है।

विधायक किन्नौर ने कहा कि लम्बे समय से रिकांगपिओ के लोगों की मांग थी कि ईको पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था दी जाए, ऐसे में लोगों की मांग पर ओपन जिम को इंस्टाल किया गया है। अब रोजाना तय समयसारिणी अनुसार ईको पार्क के ओपन जिम को संबंधित विभाग द्वारा खोला जाएगा और इस जिम में अलग-अलग तरह के व्यायाम लोग कर सकते हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News