नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में बनेगा ओपन एयर जिम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 05:11 PM (IST)

नाहन (सतीश): केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया अभियान के तहत जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के लिए ओपन एयर जिम का निर्माण किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि इस ओपन एयर जिम का शुभारंभ गणतंत्र दिवस के दिन किया जाएगा।
PunjabKesari, Ground Image

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक चौगान मैदान में युवा खेलकूद के साथ-साथ जिम का भी लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए युवाओं का कम से कम आधा घंटा वर्कआऊट करना आवश्यक रहता है। उन्होंने कहा कि ओपन एयर जिम खोलने का मुख्य मकसद युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर कर खेलकूद और व्यायाम की तरफ आकर्षित करना है ताकि युवा स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया अभियान के तहत सिरमौर जिला में कई प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
PunjabKesari, DC Sirmaur Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News