बिना फिंगर प्रिंट ही मिलेगा राशन

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 01:56 PM (IST)

शिमला : हिमाचल सरकार ने अपना फैसला पलट दिया है। अब राशनकार्ड धारकों को डिपुओं में पहले की तरह बिना फिंगर प्रिंट राशन दिया जाएगा। सरकार ने बीते दिन राशनकार्ड धारकों को डिपुओं में फिर बायोमीट्रिक मशीनों से सस्ता राशन देने के आदेश जारी कर दिए थे। आदेश जारी होते ही प्रदेश के लोग और डिपो संचालक समिति इसका विरोध कर रह थे। लोगों ने इससे असहमति और रोष जाहिर करते हुए सरकार से इस आदेश को वापस लेने की मांग की थी। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हिमाचल के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब बिना फिंगर प्रिंट से ही राशन मिलेगा। जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को नए आदेश जारी कर दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News