उपमुख्यमंत्री ने टाहलीवाल में प्रभावितों से मिलकर बांटा दुख

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 09:20 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को टाहलीवाल का दौरा कर तेल से भरा टैंकर पलटने से हुए नुक्सान का जायजा लिया और प्रभावित दुकानदारों से मिले और उनका दुख बांटा। उन्होंने प्रभावितों को हर तरह से मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हिमाचल सरकार उनके साथ खड़ी है। उपमुख्यमंत्री ने हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु पर शोक जताया तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ऊना अस्पताल प्रबंधन को उनकी बेहतर देखभाल के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा कार्यान्वित राहत कार्यों की जानकारी भी ली।

गौरतलब है कि रविवार को टाहलीवाल चौक पर तेल से भरा एक टैंकर सड़क में पलटने से उसमें भीषण आग लग गई थी। टैंकर की चपेट में आने से 1 स्कूटी सवार की मृत्यु हो गई थीए जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। आग की जद्द में आने से करीब 15 दुकानों और वाहनों को नुक्सान हुआ है। दुर्घटना प्रभावितों को प्रशासन ने फौरी राहत प्रदान कर दी है। घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News