नए श्रम सुधारों पर ऑनलाइन पैनल चर्चा आज
punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 11:37 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल द्वारा 4 अक्तूबर को नए श्रम सुधारों पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रो. मोहिंदर सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में पीजे देसाई महाप्रबंधक (एचआर) ओएनजीसी, वरुण कुमार उप प्रबंधक (कार्मिक और प्रशासन) भारतीय इस्पात प्राधिकरण, सुधीर गुलिया उप प्रबंधक (कार्मिक और प्रशासन) एनएमडीसी, अवनीश कुमार सिंह वरिष्ठ अधिकारी (एचआर) आईओसीएल, मुकेश तिवारी सहायक श्रम आयुक्त, श्रम और रोजगार मंत्रालय, कोलकाता विशिष्ट पैनलिस्ट हैं। जो हाल ही में पारित नए श्रम कोड पर अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे। आयोजन की संयोजक डॉ अदिति शर्मा ने जानकारी दी है कि चर्चा में भाग लेने वाले शिक्षाविद, व्यवसायी छात्र, शोध विद्यार्थी, कॉर्पोरेट अधिकारी और उद्यमी, व्यवसाय के माहौल में संभावित बदलाव और श्रम संहिता के कार्यान्वयन के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करके लाभान्वित होंगे।