मुख्यमंत्री ने अर्की में ऑनलाइन किए करोड़ों के शिलान्यास व उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 04:09 PM (IST)

अर्की (सुरेन्द्र): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र में ऑनलाइन 102 करोड़ रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन किए। इस अवसर पर चौगान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्टेट सहकारिता फैडरेशन के चेयरमैन रत्न सिंह पाल मुख्यातिथि रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी तथा क्षेत्र की प्रमुख मांगों को उनके समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा शिलान्यास व उद्घाटन अर्की क्षेत्र में हुए हैं। कांग्रेसी कहते हैं कि हम उनके कार्यों के उद्घाटन का श्रेय ले रहे हैं लेकिन हमने उनके द्वारा किए गए शिलान्यास के लिए भी राशि का प्रावधान किया ताकि विकास न रुके। अगर अभी भी विपक्ष को जमीनी स्तर पर विकास नहीं दिख रहा है तो वह अर्की, सोलन एवं कसौली क्षेत्र में घूमें ओर विकास देखें।

उन्होंने जनमंच के बारे में कहा कि पूरे देश में केवल हिमाचल ही एक ऐसा प्रदेश है जहां जनता को शिकायत व सुझाव के लिए मंत्री के सामने मंच व माइक दिया जाता है व समस्या का समाधान किया जाता है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य, मंडल अध्यक्ष डीके उपाध्याय, जिला मार्कीट कमेटी अध्यक्ष संजीव कश्यप, जेएन शर्मा, यशपाल कश्यप, आशा परिहार, बालक राम शर्मा, अमर सिंह ठाकुर, हेमंत शर्मा, नरेश गौतम, ओम प्रकाश, दलीप पाल, रमेश ठाकुर, रीना भारद्वाज, कांता, भावना गुप्ता, सोनू सोनी, गौरव गुप्ता, एसडीएम विकास शुक्ला, अधिशासी अभियंता रवि कपूर व कंचन शर्मा आदि सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News