छात्र संगठनों की मांग के बाद HPU ने बढ़ाई Online Application की अंतिम तिथि

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 10:46 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) विभिन्न एंट्रैस टैट बेस्ड कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है। विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा लगातार उठाई जा रही मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन ने मान लिया है। अब विद्यार्थी विभिन्न स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 5 मई तक भर सकते हैं। हालांकि बीते 29 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया था, लेकिन इसके बाद विभिन्न छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों से मुलाकात कर और ज्ञापन सौंपकर आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। 

इसके बाद अब बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सूचना जारी करते हुए विभिन्न एंट्रैस टैट बेस्ड कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए समय सीमा 5 मई तक बढ़ाई है। इससे उन विद्यार्थियों को राहत मिली है जोकि किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन फार्म नहीं भर पाए हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. अरविंद कालिया ने कहा कि विश्वविद्यालय ने एंट्रैस टैट बेस्ड कोर्स में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 मई निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत विद्यार्थियों के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यह हैल्पलाइल नंबर 0177-2833648 है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर सभी विभागों के दूरभाष उपलब्ध हैं तथा इच्छुक छात्र-छात्राएं वैबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



 







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News