संसारपुर टैरस के रीड़ी कुठेड़ा में चोरी करते एक युवक पकड़ा, दूसरा मौके से फरार
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 01:05 AM (IST)

संसारपुर टैरस (अरविंद): थाना देहरा की पुलिस चौकी संसारपुर टैरस के तहत ग्राम पंचायत रीड़ी कुठेड़ा में शाम करीब 6 बजे घर में चोरी करते हुए एक युवक सजेव (22) पुत्र राशिद निवासी सहारनपुर (यूपी) को पारिवारिक सदस्यों व स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार राजेश कंवर निवासी रीड़ी कुठेड़ा घर से शाम करीब 6 बजे बाहर सड़क पर खड़े थे लेकिन जैसे ही वह वापस घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और उन्हें आभास हुआ कि घर के कमरे में कोई है।
उन्होंने देखा कि कोई अनजान व्यक्ति कमरे में चोरी कर रहा था व परिवार के सदस्यों को देखकर बाहर की तरफ भागा। वहीं राजेश कंवर भी उस युवक की तरफ भागा व उसे धर दबोचा तथा घर के बाहर ले आए। इतने में गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने उस युवक की मौके पर पिटाई कर दी। वहीं दूसरा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। संसारपुर टैरस चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस थाना लाए गए एक आरोपी की तलाशी के दौरान उससे आभूषण बरामद हुए हैं। दूसरे चोर की तलाश की जा रही है।
क्षेत्र में बिना पंजीकरण के कई प्रवासी
बता दें कि संसारपुर टैरस एक औद्योगिक क्षेत्र है व यहां पर प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में आते-जाते रहते हैं जिनका कहीं कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं होता है। स्थानीय लोगों शिवेन्द्र, मनोज, भूपेंद्र व दिलबाग ने बताया कि यहां पर चोरी की वारदातों में वृद्धि हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here