पुलिस को नाके पर मिली सफलता, नशीले कैप्सूलों की खेप के साथ एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 06:10 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब के गोरखूवाला में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 2800 नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुरूवाला की तरफ नशीली दवाई लेकर आ रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोरखूवाला के पास नाके दौरान सामने से रवि कुमार निवासी देवीनगर आया।

पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2800 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को नशीले कैप्सूलों की खेप के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News