पुलिस ने घर पर मारा छापा, चिट्टे व नशीले पाऊडर के साथ एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 10:50 PM (IST)

डमटाल (कालिया): भदरोया गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति से 6.12 ग्राम चिट्टा व 22.50 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया है। डमटाल थाना के एडिशनल प्रभारी रमेश बैंस, हवलदार हरदेव सिंह व राज कुमार सहित पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर पर चिट्टा बेचने का कारोबार कर रहा है। पुलिस की टीम ठिकाने पर पहुंची और घर की तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के कब्जे से 6.12 ग्राम चिट्टा व 22.50 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके थाना डमटाल में लाया गया।

नूरपुर के डीएसपी साहिल आरोड़ा ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी की पहचान राज कुमार उर्फ  सेठी पुत्र दौलत राम निवासी भदरोया तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ  थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News