गलेणी में नाके के दौरान 342 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 01:56 PM (IST)

तेलका (इरशाद): पुलिस के एस.आई.यू. सेल ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्य आरक्षी परमेश कुमार की अगुवाई में एस.आई.यू. दल ने लचोडी-अथेड़ मार्ग पर गलेणी गांव के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान चैकिंग की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान चमारू राम (60) पुत्र भागु गांव रणहोटी, डाकघर अथेड़, तहसील सलूणी एक बैग लेकर वहां से गुजरा।

पुलिस को देखकर वह भागने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तालाशी ली। तलाशी लेने पर उसके बैग में 342 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। तेलका चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि चमारू राम के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को  हिरासत में ले लिया है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News