पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 1.16 किलोग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 11:48 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): थाना बैजनाथ के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 16 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बैजनाथ के एसएचओ ओपी ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ब्रिज मुल्थान के पास गश्त के दौरान जगदीश चंद्र जग्गू पुत्र मंगतराम निवासी गांव तरमेहड़ डाकघर लोहारड़ी तहसील मुल्थान से 1 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की है, जिस पर थाना बैजनाथ में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को 15 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News