दीवाली पर दुकानों का निरीक्षण कर फिंकवाईं पुरानी मिठाइयां

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 12:09 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): दीवाली के मद्देनजर हलवाइयों की दुकानों पर नकली मिठाइयों की बिक्री रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने डाडासीबा से लेकर ढलियारा तक मिठाई व सब्जी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। डाडासीबा के खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सुभाष ठाकुर ने अपनी टीम के साथ दुकानों पर रखी मिठाइयों की जांच की और सैंपल लिए। 
PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने तलाई के लिए उपयोग किए जा रहे गंदे तेल और पुरानी मिठाइयों को बाहर फैंकवा दिया। सब्जी की दुकानों में चैकिंग के उपरांत सड़ी-गली सब्जियों और फ लों को भी हटा दिया गया। बी.एम.ओ. ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी दुकान पर गलत खाद्य सामग्री बिक्री होने की सूचना मिली तो उसके खिलाफ  सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News