Chamba: पंचायत समिति की बैठक से नदारद रहे अधिकारी, कारण बताओ नोटिस जारी
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 05:08 PM (IST)
तीसा (सुभानदीन): विकास खंड तीसा में पंचायत समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है, जिसको लेकर समिति सदस्यों ने बैठक में नाराजगी व्यक्त की है। शनिवार को बीडीओ कार्यालय तीसा के सभागार में आयोजित पंचायत समिति बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को विशेष तौर पर उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन इस दौरान बैठक में कई अधिकारी उपस्थित नहीं हुए, जिस कारण कई समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पाई। कई अधिकारियों ने अपने स्थान पर अन्य अधिकारियों को बैठक में भेजा था, जो उपस्थित सदस्यों के सवालों का जवाब संतोषजनक नहीं दे पाए। इसको लेकर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की व अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी ने नदारद अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश जारी किए। बता दें कि पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों व पिछली बैठक की कार्यवाही को लेकर चर्चा की जानी थी, लेकिन अधिकारियों की गैर-मौजूदगी समस्या का विषय बन गया।
विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, प्रस्ताव भी किए पारित
पंचायत समिति बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई व प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान विकास खंड तीसा में पटरी से उतर चुकी शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा हुई। विकास खंड तीसा के कई स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त हैं, जिसको लेकर बैठक में प्रस्ताव पारित हुए। वहीं लोक निर्माण विभाग मंडल तीसा के अंतर्गत विभिन्न सड़क समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। सड़क समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए संबन्धित विभाग को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कई गांवों में काफी लंबे अरसे से बिजली समस्या आ रही है, जिसे भी ठीक करने के लिए संबन्धित विभाग को कहा गया। वहीं सिविल अस्पताल तीसा में विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा हुई। अस्पताल की समस्याओं को हल करने के प्रस्ताव सरकार को भेजने के लिए सहमति बनाई गई। इस दौरान अन्य विभागों में चल रहीं समस्याओं व रिक्त पदों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, उपाध्यक्ष दुनी चंद, बीडीओ महेश चंद व अन्य विभागीय अधिकारी तथा समिति सदस्य मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here