Chamba: मारपीट से चली गई युवक की आंख की रोशनी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 04:17 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): साहब, युवक के साथ मारपीट के मामले में 1 माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मारपीट के दौरान युवक की आंख में गहरी चोट आई है जिसका उपचार चंडीगढ़ में किया गया है। उपचार के बाद अब तक आंखों की रोशनी वापस नहीं आई है। यह बात कियाणी पंचायत के युवक के परिजनों व रिश्तेदारों ने सोमवार को एडीएम अमित मैहरा को ज्ञापन सौंपते हुए कही। इस मौके पर पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि उसके उपचार के दौरान लाखों रुपए का खर्च आ चुका है। पुलिस ने इस बारे में एफआईआर दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 1 माह पूर्व शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचते समय पुखरी पंचायत के 2 युवकों ने अजय के साथ बहस और गाली-गलौच किया।
बात बढ़ती देख मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को आपस में भिड़ने से रोक दिया लेकिन बाइक की चाबी के हमले से अजय की आंख में गहरी चोट आ गई। युवक के द्वारा परिजनों को पूरी बात बताने के बाद पुलिस में परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दी थी। पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को वह इंड नाला में आयोजित एक शादी समारोह में गया था। इस दौरान अभिराज और अंकुश ने उनके साथ बिना कारण बहस और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। उन्हें गाली-गलौच करने से रोका तो उन्होंने बाद में देख लेने की धमकी भी दी। इस बारे में मैडीकल कालेज में मैडीकल भी किया गया है। एडीएम चम्बा अमित मैहरा का कहना है कि मारपीट करने के बारे में मामले की शिकायत के बारे में पुलिस से जांच तेज करने को कहा गया है, ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।