Chamba: 902 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड का अंतिम नोटिस, 7 दिन में बिल जमा नहीं किए तो कटेंगे कनैक्शन
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 04:06 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): चम्बा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल जमा न करवाने पर 902 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने नोटिस जारी किए हैं। अब जल्द बिल जमा नहीं करवाया तो उनके कनैक्शन काटे जाएंगे। इस बारे में बिजली बोर्ड ने संबधित क्षेत्र के फील्ड स्टाफ को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के 22 लाख 21 हजार 765 रुपए लंबे समय से जमा नहीं करवाए हैं। इनमें चनेड, सरोल, मरेडी व साहो के उपभोक्ताओं शामिल हैं। इससे पूर्व उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए तथा उपभोक्ताओं को 15 दिनों का समय दिया कि अगर निर्धारित समय पर बिल जमा नहीं करवाया गया तो अस्थायी तौर पर कनैक्शन काट के आदेश जारी किए जाएंगे, लेकिन नोटिस के बावजूद बिल जमा न करवाए जाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब बोर्ड ने अंतिम 7 दिनों का समय दिया गया है।
विद्युत बोर्ड चम्बा-ग्रामीण के एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि चम्बा के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को समय-समय पर विभिन्न सूचनाओं के माध्यम से बिजली बिल जमा करवाने के लिए लगातार सूचित किया जाता है, लेकिन कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल समय पर जमा नहीं करवाया है। इसके चलते उपभोक्ताओं को नोटिस समय- समय पर जारी किए जाते हैं, जिसके बाद बिल न जमा करवाने पर कुछ अस्थायी तौर पर कनैक्शन काटने के आदेश दिए गए गए हैं।
एसडीओ ने बताया कि अगर एक बार बिजली काट दी जाए तो दोबारा स्थायी रूप से सुचारू करने के लिए बिल की देय राशि के साथ-साथ 250 रुपए की दोबारा कनैक्शन लगवाने की फीस जमा करवानी होगी, तभी उनके कनैक्शन लगवाएं जाएंगे। उन्होंने सभी डिफाल्टर उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द बिल की अदायगी कर दें और भविष्य भी समय पर बिल जमा करवा दें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here