ज्वालामुखी मंदिर में दूसरे नवरात्र पर 6,54,441 रुपए का चढ़ावा
punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 11:09 AM (IST)

ज्वालामुखी (जोशी) : ज्वालामुखी शक्तिपीठ में चल रहे शारदीय नवरात्रों के तृतीय नवरात्र के अवसर पर शनिवार को मंदिर में दिनभर माँ ज्वाला के जयकारों की गूंज रही व हजारों की संख्या में भक्तों ने मां ज्वाला की अखंड ज्योति के दर्शन किए। शनिवार को मुख्य मंदिर मार्ग पर दर्शनों के लिए भक्तों की कतारे लगी रहीं। एस.डी.एम. धनवीर ठाकुर ने बताया कि कोविड महामारी के दृष्टिगत मंदिर में कोविड नियमों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है व श्रद्धालुओं को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इस बीच दूसरे नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के खजाने में 6,54,441 रुपए की नकदी, 5 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना, 712 ग्राम चांदी व विदेशी करंसी के रूप में 500 डॉलर, 40 पाऊंड व 50 यूरी भेंट स्वरूप अर्पित किए।