वनडे वर्ल्ड कप मैचों के लिए 15 सैक्टरों में बांटा धर्मशाला, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1500 पुलिस जवान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 12:15 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले 5 मैचों के दौरान सुरक्षा को लेकर शहर को 15 सैक्टर में विभाजित किया गया है। यातायात, शहर तथा खिलाड़ियाें की सुरक्षा को लेकर 1500 पुलिस अधिकारी व जवान अपनी सेवाएं देंगे। मैचों को लेकर धर्मशाला में पुलिस जवान पहुंच चुके हैं।  मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मैचों को लेकर शहर को 15 सैक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें 9 सैक्टर स्टेडियम के भीतर ही होंगे। शहर के बाहर भी सॢवलांस के लिए अलग से टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मैचों के दौरान शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसने के लिए स्पैशल यूनिट विभिन्न गेट्स पर तैनात रहेंगी, जिससे मैच देखने आने वाले दर्शकों में विशेषकर महिलाओं और सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इतना ही नहीं ऐसे रास्तों पर भी इन टीमों की नजर रहेगी जहां पर दर्शक शराब आदि का सेवन कर रहे होंगे।

ब्लैक टिकट करने वालों पर रहेगी नजर
एसपी ने कहा कि मैचों के दौरान टिकट ब्लैक करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। हालांकि इस बार वर्ल्ड कप ऑनलाइन टिकट बिक्री के लिए टिकट कंपनी ने दो ऑप्शन रखे थे जिसमें होम डिलीवरी व काऊंटर पर टिकट लेना शामिल था। ऐसे में होम डिलीवरी सिस्टम होने से टिकट ब्लैक होने की संभावना कम रहेगी। यदि फिर भी ऐसा कोई मामला आता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

डे मैच के लिए अलग, डे-नाइट मैच के लिए अलग ट्रैफिक प्लान
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के खेले जाने वाले मैचों के लिए कांगड़ा पुलिस पूर्व में हुए आईपीएल मैच के ट्रैफिक प्लान को ही लागू करेगी। हालांकि आयोजकों से भी संपर्क कर दर्शकों की भीड़ के आंकड़े की जानकारी ली जाती रहेगी। ऐसे में जिन मैचों में भीड़ कम होने की संभावना होगी तो रूटीन की ही ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी। इतना ही नहीं, वनडे मैचों के लिए दिन के समय होने वाले मैच के लिए अलग तथा डे-नाइट मैच के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

मैच के साथ नवरात्र और दशहरा पर्व भी चुनौती
एसपी ने कहा कि मैचों के दौरान नवरात्र उत्सव भी रहेगा और दशहरा पर्व भी होगा। ऐसे में धर्मशाला ही नहीं बल्कि सिद्ध शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भी भीड़ बढ़ेगी। जिला भर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना एडीशनल चैलेंज होगा लेकिन फिर भी पुलिस हर चैलेंज से निपटने में हर संभव प्रयास करेगी। 

धर्मशाला-मैक्लोडगंज सड़क मार्ग मुरम्मत को दी है डैडलाइन
बरसात के दौरान धर्मशाला-मैक्लोडगंज के दोनों मुख्य मार्ग लैंडस्लाइड के चलते क्षतिग्रस्त हैं। इन मार्गों पर बड़े वाहनों का जाना प्रतबंधित है। एसपी ने कहा कि संबंधित विभागों के साथ बैठक हुई थी और इनकी मुरम्मत करने के लिए कहा था। मैच से पहले इनकी स्थिति जांची जाएगी, यदि स्थिति ठीक नहीं हुई तो धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

संदिग्धों की दें सूचना, किराएदारों का करवाएं रजिस्ट्रेशन
एसपी ने कहा कि किसी को भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या चीज दिखे तो इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के तहत धर्मशाला में अपने घरों और दुकानों में रखे किराएदारों की वैरीफिकेशन पुलिस थाने में अवश्य करवाएं। सर्विलांस टीम को यदि इस तरह का कोई व्यक्ति मिलता है तो संबंधित भवन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News