कौल की बेटी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, शुरू हुआ पॉलिटिकल ड्रामा

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 04:34 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला परिषद अध्यक्ष के चुनावों में पॉलिटिकल ड्रामा किया जा रहा है और केवल चंपा ठाकुर और कांग्रेस पार्टी की छवी को खराब करने का प्रयास भाजपा के द्वारा किया जा रहा है। यह बात मंडी जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा चंपा ठाकुर ने पहली बार आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि पहले तो भाजपा के समर्थित जिला परिषद के सदस्यों ने बिना किसी ठोस कारण के उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया और फिर उस पर चर्चा भी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि आज अध्यक्ष के चुनावों में सभी सदस्यों का न पहुंचना इस बात को दर्शाता है कि उनके विरोधी बौखलाए हुए हैं और जो लोग उनके साथ नहीं आना चाहते हैं उन सदस्यों पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। 
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि अब उनके साथ कामरेड भी आ गए हैं और आने वाले समय में कांग्रेस का ही अध्यक्ष जिला परिषद मंडी में बनाया जाएगा। साथ ही ठाकुर ने कहा कि उन्होंने समाज सेवा की है और आने वाले समय में भी इस क्रम को जारी रखा जाएगा। वहीं कांग्रेस को समर्थन देने वाले कामरेड सदस्य भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारें पंचायती राज संस्थाओं को भी अपने अधीन करके मुनाफा कमाने का षडयंत्र कर रही है जिसे किसी भी सुरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। आज के चुनाव में सदस्यों के कोरम पूरा न होने के चलते जिला परिषद के अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया जा सका, जिसके लिए अब आने वाली 10 अगस्त को जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनावी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News