Watch Video: कुल्लू के बाद अब 'यहां' मिला 2000 का नकली नोट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 10:10 AM (IST)

नयनादेवी (मुकेश गौतम): हिमाचल प्रदेश में जहां पर दुकानदार नोटबंदी को लेकर काफी परेशान हैं, वहीं विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में एक दुकानदार को नकली नोट देने का मामला प्रकाश में आया है। एक श्रद्धालु द्वारा यह नकली नोट दुकानदार को दिया गया और श्रद्धालु ने 300 रुपए का प्रसाद लिया और दुकानदार ने उसे 1700 रुपए वापस कर दिए। दुकानदार को यह पता नहीं था कि यह नोट असली है या नकली है।


दुकानदार पप्पू राम ने भी पहली बार ही 2000 का यह नोट लिया था जिस कारण वह धोखा खा गया और जब यह नोट उसने उसकी दुकान के पास से गुजर रहे बैंक कर्मी को दिखाया तो उसने बताया कि यह नकली नोट है। दुकानदार यह जानकर हक्का-बक्का रह गया और इस घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। सभी दुकानदार इस नकली नोट को देखने के लिए पहुंचने लगे और अब कई दुकानदारों ने यह निर्णय लिया है कि वे 2000 रुपए का नया नोट नहीं लेंगे क्योंकि कई दुकानदारों को अभी नए नोट के बारे में जानकारी नहीं है जिसके चलते श्रद्धालुओं को भी अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News