नूरपुर आई.टी.आई. में 102 को मिला रोजगार

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 11:47 AM (IST)

नूरपुर (स.ह.): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) नूरपुर में बुधवार को गुजरात की एक प्रतिष्ठित कंपनी सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से 102 उम्मीदवारों का चयन किया। आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने बताया कि कंपनी ने कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 23 वर्ष की आयु के फिटरए, डीजल मैकेनिक्स, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मिशिनिस्ट, बैल्डर, इलैस्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सी.ई.ओ., टै्रक्टर मैकेनिक व पेंटर जैसे व्यवसायों के युवकों का चयन किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के माध्यम से 172 उमीदवारों ने भाग लिया जिसमें102 उमीदवारों को कंपनी ने रोजगार प्रदान किया। इन चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी मासिक सीटीसी के रूप में 20100 रुपए मासिक वेतन, अनुदान पर सस्ता खाना, वर्दी, सेफ्टी शूज व पी.पी.ई. किट कंपनी के नियमानुसार अवकाश, जी.पी.ए., मैडिक्लेम और तुम पालिसी जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इन चयनित अभ्यर्थियों को गुजरात ले जाने की सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News