नाइट कर्फ्यू लगने के बाद मंदिरों में घटी श्रद्धालुओं की संख्या

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 11:53 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लगाने से हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में भक्तों की तादाद काफी कम हो गई है। प्रदेश के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगने की खबर आग की तरह फैल गई है जिससे लोग अब राज्य में आने से कतराने लगे हैं। इसका असर प्रदेश के शक्तिपीठों में पड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल भी लगभग सूने-सूने से नजर आने लगे हैं। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में वीरवार को बहुत कम यात्रियों की संख्या देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर पंजाब-हरियाणा में किसानों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन का भी असर है कि शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कम दर्ज की जा रही है। अभी कुछ दिन पहले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया था। 

4 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद श्रद्धालु व पर्यटक यहां आने से कतरा रहे हैं कि वह कहीं वहां फंस न जाएं। इसलिए शक्तिपीठों और पर्यटक स्थलों में लोगों की भीड़ कम हो गई है। इसका सीधा असर प्रदेश सरकार के राजस्व पर भी बढ़ेगा और मंदिरों के चढ़ावे पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। होटल व्यवसाय पहले ही अधमरा हो चुका था अब हालत और खराब हो जाएगी। सहायक मन्दिर आयुक्त एवं एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि जिला कांगड़ा में नाईट कर्फ्यू लागू है और मंदिर सुबह 7 बजे से शाम को 7ः30 बजे तक खुले रखे जा रहे हैं। इसलिए श्रद्धालुओं से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि वह समय अनुसार आएं ताकि उनको नाइट कर्फ्यू में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। वीरवार को ज्वालामुखी मन्दिर में बड़ी मुश्किल से 2500 के लगभग यात्री ही दर्शनों के लिए आ सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News