चंडीगढ़-मनाली NH पर अब जाम से मिलेगी निजात, नौणी से स्वारघाट तक Hydra Crane होंगी तैनात
punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 10:36 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नौणी से स्वारघाट तक अक्सर लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिल जाएगी। जिला प्रशासन ने तीनों ट्रक आप्रेटर यूनियनों व बल्कर यूनियनों की आर्थिक मदद से इस उच्च मार्ग पर अब 24 घंटे 2 हाईड्रा क्रेन तैनात करने का निर्णय लिया है, जिसमें से एक छोटी क्रेन छड़ोल व एक बड़ी क्रेन बनेर के पास तैनात की जाएगी। संबंधित क्रेनों के 24 घंटे तैनात रहने से किसी भी समय बड़ी गाड़ियों में तकनीकी खराबी या ब्रेकडाऊन होने पर उन्हें क्रेन के माध्यम से सड़क से किनारे कर दिया जाएगा। खराब गाड़ियों को सड़क से हटाने में अब क्रेनों के तैनात होने के बाद पुलिस कर्मियों को भी राहत मिलेगी।
इसलिए लेना पड़ा निर्णय
जानकारी के अनुसार इस उच्च मार्ग पर 3 सीमैंट कंपनियों एसीसी, अम्बुजा सीमैंट व अल्ट्राटैक के करीब 12 हजार ट्रक रोजाना आवागमन करते हैं जबकि सैलानी वाहन व निगम की बसों की संख्या अतिरिक्त है। इस सड़क पर अक्सर किसी ट्रक के अचानक खराब हो जाने के कारण जाम लगता रहता है जिस कारण आपात स्थिति में पीजीआई जाने वाली एम्बुलैंस जाम में फंस जाती हैं जिससे मरीज की जान भी खतरे में पड़ जाती है तथा कई बार मरीज की जाम की वजह से पीजीआई में समय पर न पहुंचने के कारण जान भी चली जाती है। इसके अतिरिक्त जाम के कारण प्रदेश में आने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों को भी परेशानियों से जूझना पड़ता है तथा उन्हें खाने-पीने के लाले भी पड़ जाते हैं। इसके चलते ही एनएच पर हाईड्रा क्रेन तैनात करने का निर्णय लेना पड़ा।
3 महीने तक होगा ट्रायल
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने इसे 3 महीने के लिए ट्रायल बेस पर शुरू करने का निर्णय लिया है और यदि यह ट्रायल सफ ल रहा तो इसे सुचारू कर दिया जाएगा। क्रेनों का खर्चा व ऑप्रेटरों की सैलरी ट्रक ऑप्रेटर यूनियन व बल्कर यूनियन द्वारा दी जाएगी। डीसी बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि तीनों सीमैंट कंपनियों की ट्रक ऑप्रेटर यूनियनों व बल्कर ऑप्रेटर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त निर्णय लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

