हिमाचल बिजली बोर्ड का बड़ा फैसला: अब ''डिजिटल'' होंगे आपके बिल

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 10:13 AM (IST)

सोलन। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लि. से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब सभी विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के बिल की कागज़ी प्रति घर पर उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। उपभोक्ता अपने बिल हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. की मोबाइल ऐप अथवा वेबसाइट पर देखकर ही डाउनलोड कर सकते हैं। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के सहायक अभियंता हिमांशु मेहता ने दी।

हिमांशु मेहता ने कहा कि उपभोक्ता अपने विद्युत बिल का भुगतान अपनी सुविधा के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. की बिल भुगतान ऐप, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. की अधिकारिक वेबसाइट, गूगल पे, भीम ऐप तथा पेटीएम से जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत बिल का समय पर भुगतान न होने की स्थिति पर विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी या सहायता के लिए सर्कुलर रोड स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कार्यालय पर स्वयं या कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-223611 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News