ज्वालामुखी में अवैध अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, 24 घंटे का मिला अल्टीमेटम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 12:03 PM (IST)

ज्वालामुखी: ज्वालाजी में अवैध अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। इसको लेकर प्रशासन ने मुहिम छेड़ दी है। मंगलवार को शहर के बाजारों में अतिक्रमण को लेकर हुई कार्रवाई के दौरान नगर परिषद ज्वालाजी ने दुकानदारों व होटल मालिकों को 24 घंटे के भीतर दुकानों व होटल मालिकों द्वारा परिषद की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को न हटाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी है। इसके दौरान अवैध अतिक्रमणकारियों का सामान तो जब्त होगा ही, साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते दुकानदारों व होटल मालिकों में हड़कंप मच गया।


नगर परिषद ज्वालाजी की अध्यक्ष भावना सूद, ई.ओ. देशराज चौधरी, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी व एस.एच.ओ. ज्वालाजी मनोहर चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शहर के फ्रूटी रोड (मार्ग नं-3) सहित जगह-जगह पैमाइश की गई। अवैध अतिक्रमण को लेकर हुई कार्रवाई के दौरान यहां परिषद द्वारा बाकायदा वीडियोग्राफी की गई है। इस बीच जहां भी दुकानदारों व होटल प्रबंधनों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है। सभी गतिविधियों को कैमरे में कैद किया गया है। नगर परिषद के ई.ओ. देशराज चौधरी व ज्वालाजी तहसीलदार वेद प्रकाश अग्रिहोत्री का कहना है कि शहर में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में जगह-जगह पैमाइश की गई है, साथ ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अतिक्रमण न हटाने की सूरत में यहां कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News