अब सिरमौर में हो सकेगी आसमान की सैर, नजर आ सकते हैं मानव परिंदे

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 01:18 PM (IST)

नाहन (सतीश) : पर्यटन की अपार संभावनाएं संजोए सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र में भी मानव परिंदे उड़ान भर कर रोमांच पैदा करेंगे। हरिपूरधार के बड़याल्टा में पैराग्लाइडिंग का सफर ट्रायल हुआ है। पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञों ने इस स्थान को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त बताया है। पैराग्लाइडिंग के लिए स्थान खोजने में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त मेलाराम शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। दरअसल बड़याल्टा में मेलाराम शर्मा द्वारा एक पर्यटन स्थल को विकसित किया जा रहा है। इसी दौरान उन्होंने यहां पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को तलाशा और बिग बिलिंग घाटी से पैराग्लाइडर्स को यहां साइड चुनने के लिए बुलाया। 

शर्मा ने बताया कि पैराग्लाइडर्स में क्षेत्र में कई स्थानों का भ्रमण करने के बाद और बड़याल्टा को पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे उपयुक्त बताया। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडर ने बडयाल्टा से सोलो और टेंडम उड़ाने भरकर दो दिनों तक यहां परीक्षण किया और साइट को उड़ान भरने व लेंडिंग के लिए उपयुक्त बताया। शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग का सर्वेक्षण बेहद सफल रहा है और इससे उम्मीद जगी है कि पैराग्लाइडिंग के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि सिरमौर का यह इलाका अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है यहां बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्य से पर्यटक पहुंचते हैं ऐसे में यदि यहां पैराग्लाइडिंग शुरू होती है तो निश्चित तौर पर यहां पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News