अब चूल्हे में खाना पकाने के साथ चार्ज होगा मोबाइल फोन

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 01:42 PM (IST)

मंडी (कुलभूषण): ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल किए जाने वाले चूल्हे से अब मोबाइल फोन भी चार्ज किया जा सकता है। जे.पी. यूनिवर्सिटी वाकनाघाट (सोलन) के विद्यार्थी विभोर द्वारा बनाए गए मॉडल में चूल्हे की गर्मी से अब मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने आई.आई.टी. मंडी में हिमाचल प्रदेश की तीसरी साइंस कांग्रेस में अपना मॉडल प्रदर्शित किया, जिसे सब ने खूब सराहा। विभोर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या सबसे अधिक रहती है, जिस कारण लोगों को अपना मोबाइल फोन चार्ज करने में दिक्कत आती है। इसे देखते हुए एक ऐसा चूल्हा बनाया गया है, जिसमें खाना पकाने के साथ आप अपना मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं। 
PunjabKesari
बिजली जाने की समस्या से मिलेगी निजात
विभोर ने कहा कि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग चूल्हे का इस्तेमाल करते हैं, वहीं साथ ही बिजली की समस्या भी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रहती है, ऐसे में चूल्हे के साथ हीट थर्मो इलैक्ट्रिक डिवाइस लगाई गई है, जिससे चूल्हे में खाना बनाने के साथ उसकी जो भी अतिरिक्त हीट होगी, उसके माध्यम से डिवाइस में कनैक्शन देकर उससे मोबाइल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही इस डिवाइस के माध्यम से एक एल.ई.डी. लाइट भी जलाई जा सकती है। इसके माध्यम से जहां लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं इससे बिजली व बिल दोनों की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस डिवाइस को स्वयं ही बनाया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News