अब खड्ड पार करने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने की ट्रैक्टर की सवारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 06:14 PM (IST)

हमीरपुर : शादियों का सीजन चल रहा है तो शादियों की बात होगी ही। हिमाचल प्रदेश में यूं भी इस बार शादियों में कुछ अलग ही हो रहा है। कुछ दिनों पहले एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए जेसीबी से गया था, वहीं हमीरपुर में इस बार दूल्हा दुल्हन को ट्रैक्टर की सवारी करना पड़ गई है। दरअसल, विकास खंड बिझड़ी की घंगोट पंचायत से शाहतलाई के घरान गांव बारात गई हुई थी। बारात सुबह वापस आने लगी, तो देखा कि लगातार हो रही बारिश से सिरहाली खड्ड का जलस्तर बढ़ गया है। गाड़ी वाले ने खड्ड में उतरने से मना कर दिया। बस फिर क्या था लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को खड्ड पार कराने के लिए जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में वहां एक ट्रैक्टर लाया गया और फिर दूल्हा दुल्हन उस ट्रैक्टर पर बैठे, खड्ड पार किया और फिर वापस अपनी गाडत्री में बैठकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। दूल्हा दुल्हन का ट्रैक्टर पर बैठकर खड्ड पार करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है। बता दे कि जिला सिरमौर के गिरिपार इलाके में भी दूल्हा जेसीबी में बैठकर दुल्हन के पास पहुंचा था। ये मामला सोशल मीडिया में खासा चर्चित रहा। ऐसे में अब दूल्हा-दुल्हन का ट्रैक्टर पर बैठकर घर पहुंचना भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। उधर, घंगोट पंचायत के उपप्रधान युद्धवीर ने कहा कि खड्ड में जलस्तर बढ़ने के कारण ट्रैक्टर से दूल्हा-दुल्हन को खड्ड पार करवाया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News