अब मोबाइल फोन से कनेक्ट होंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, कर्मचारियों को भटकने से मिलेगा छुटकारा

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 02:55 PM (IST)

मंडी (नीरज): स्मार्ट वस्तुओं के इस दौर में सब कुछ स्मार्ट होता जा रहा है। मोबाइल फोन और टीवी के अलावा बहुत कुछ स्मार्ट हो चुका है। ऐसे में अब घर के बाहर लगा बिजली का मीटर भी स्मार्ट होने जा रहा है। हालांकि महानगरों में इसके स्मार्ट मीटर का दौर शुरू हो चुका है लेकिन अब यह कंसेप्ट छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी प्रवेश करने जा रहा है। सरकार के ऊर्जा विभाग ने स्मार्ट मीटर की इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इसका पूरा प्रारूप तैयार किया जा रहा है। क्योंकि स्मार्ट आइटम सस्ते में खरीदना संभव नहीं होता इसलिए यह स्मार्ट मीटर भी काफी महंगे बताए जा रहे हैं। इनकी कीमत 8 से 9 हजार रुपए प्रति मीटर बताई जा रही है। 


ऊर्जा विभाग अपनी योजना में यह मंथन भी कर रहा है कि इसे लोगों को सस्ती दरों पर कैसे उपलब्ध करवाया जाए। शुरूआती दौर में इस मीटर के लिए ऊर्जा विभाग ने स्मार्ट सिटी शिमला-धर्मशाला के साथ मंडी शहर का चयन भी किया है। अनिल शर्मा के अनुसार इन शहरों में पहले चरण में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे लेकिन इसे किसी उपभोक्ता पर जबरन थोपा नहीं जाएगा। जो इसे लगा सकेगा उसे ही यह मीटर मुहैया करवाए जाएंगे। यह मोबाइल फोन से कनेक्टिड होंगे और उसी पर इसकी पूरी जानकारी मिलती रहेगी। मीटर रिडिंग के साथ-साथ यह भी पता चलता रहेगा कि अभी तक कितना बिल बन चुका है और उस बिल को आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी फोन से ही ऑनलाइन जमा भी करवा सकेंगे। यहीं नहीं इसमें और भी बहुत से फीचर होंगे जिनका इस्तेमाल उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार कर सकेंगे।


इसके साथ-साथ हिमाचल का ऊर्जा विभाग स्मार्ट सब स्टेशन की तरफ भी बढ़ रहा है। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश का पहला स्मार्ट सब स्टेशन बनाया जा रहा है। इसका लाभ यहां काम करने वाले कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को मिलेगा। जब कभी बिजली लाइन में कोई फॉल्ट आएगा तो स्मार्ट सब स्टेशन उसकी पूरी लोकेशन बता देगा। इस आधार पर फॉल्ट ढूंढने में आसानी होगी और उसका तुरंत प्रभाव से समाधान किया जा सकेगा। शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब में पहला स्मार्ट सब स्टेशन बनाने का काम शुरू हो चुका है। बहरहाल अभी ऊर्जा विभाग ने इस दिशा में काम शुरू किए हैं। अभी इन योजनाओं को धरातल पर आने के लिए वक्त लगेगा। लेकिन इतना तय है कि स्मार्ट होते जा रहे इस युग में भविष्य में बहुत कुछ स्मार्ट मिलने वाला है।

 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News