CM जयराम ने की घोषणा, अब इस नाम से जाना जाएगा कोटला खुर्द काॅलेज

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 09:03 PM (IST)

ऊना (कंवर): प्रदेश सरकार के अधिग्रहण के उपरांत राजकीय डिग्री कालेज कोटला खुर्द के नाम से चल रहा काॅलेज अब लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को ऊना के सुविधा पैलेस होटल में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री मंत्री वीरेंद्र कंवर, छठेे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलवीर चौधरी व राम कुमार की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता के दौरान इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुछ समय पूर्व लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द का अधिग्रहण करते हुए इसे सरकारी क्षेत्र में लिया था। इस कालेज के नामकरण को लेकर प्रदेश सरकार को आग्रह पत्र प्राप्त हुआ है। इसे स्वीकारते हुए कालेज के नाम को अब बदलकर लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय किया जाएगा। भविष्य में यह काॅलेज इसी नाम से जाना जाएगा। 

काॅलेज के नामकरण की घोषणा का हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों ने व्यापक स्वागत किया है। हिमोत्कर्ष परिषद के अध्यक्ष जतिंद्र कंवर, महासचिव डाॅ. रविंद्र सूद, नरेश सैनी, जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया, लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह, हिमोत्कर्ष महिला मंच अध्यक्ष दीपशिखा कौशल, सचिव पूजा कपिला, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, हिमाचल प्रदेश पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एचआर वशिष्ठ, डिफैंस अकादमी ऊना के निदेशक कर्नल डीपी वशिष्ठ, पूर्व वायु सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बलदेव डोगरा, ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट, रोटरी क्लब ऊना के प्रधान बलदेव चंद, इन्नरव्हील क्लब प्रधान सुषमा वशिष्ट, रोटरी ग्रेटर प्रधान हरीश साहनी, युवा सेवा क्लब के प्रधान मोहन लाल मोहनी, गुरु का लंगर सेवा समिति के अध्यक्ष अश्विनी जैतिक, ग्राम पंचायत लालसिंगी के प्रधान दिनेश रायजादा, पंचायत सदस्य मलकीयत सिंह, जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा, संयुक्त व्यापार मंडल ऊना के अध्यक्ष पिं्रस राजपूत व अन्य संगठनों ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर व वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का धन्यवाद किया है। 

हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिन्द्र कंवर ने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद ने इस काॅलेज की स्थापना देश के एक महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् व प्रखर पत्रकार लाला जगत नारायण जी के नाम से की थी। परिषद ने इसके निर्माण के लिए लोगों से एक-एक पैसा इकट्ठा कर करीब 10 करोड़ रुपए का भव्य आधारभूत ढांचा प्रदेश सरकार को सौंपा है। यहां पर अब लड़कियों को सस्ती, सुलभ व गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त हो रही है। ऐसे में इस संस्थान का नाम लाला जगत नारायण व हिमोत्कर्ष के नाम पर रखकर सरकार ने एक बेहतरीन निर्णय लिया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News