कालका-शिमला नैशनल हाईवे: अब पहाड़ी को दरकने से रोकेंगे Plants

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 11:58 AM (IST)

परवाणु : कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर परवाणु से चम्बाघाट तक पहले चरण में किए जा रहे फोरलेन निर्माण में अब पौधे पहाड़ों को दरकने से रोकेंगे। फोरलेन निर्माण कंपनी ने वन विभाग से तालमेल बनाकर हाईवे में संभावित जगहों पर पौधारोपण का काम शुरू किया है। गौरतलब है कि हाईवे में मौजूदा समय में फोरलेन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा कई फुट ऊंची पहाड़ी की कटिंग की गई है और इसके कारण यहां पर काफी समय से पहाड़ी के दरकने का सिलसिला शुरू हो गया है।

हालांकि फोरलेन निर्माण कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टि से कटिंग करने के बाद करीब 3 मीटर ऊंची दीवार लगाई है लेकिन यह दीवार भी पहाड़ी को खिसकने से रोकने के लिए नाकाफी साबित हो रही है। अभी जहां पर कटिंग की गई है वहां पर विशेष प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं और इसका काम अभी टी.टी.टी.आर. व दत्यार के आसपास शुरू किया गया है जिसके बाद पूरे हाईवे पर संभावित जगहों पर पौधे रोपे जाएंगे। बीज तकनीक फेलफोरलेन निर्माण कंपनी ने पहाड़ी को खिसकने से रोकने के लिए पहले हजारों की संख्या में विशेष प्रकार के बीज फैंके थे लेकिन ये बीज भी कारगर साबित नहीं हो सके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News