अब पड़ोसी राज्य में गेहूं बेचने नहीं जाएंगे कालाअंब के किसान, सरकार ने दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 07:53 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल में जारी कफ्र्यू और लॉकडाऊन के बीच सरकार ने कालाअंब क्षेत्र के गेहूं उत्पादकों को बड़ी राहत दी है। गेहूं बेचने के लिए किसानों को अब पड़ोसी राज्य का रुख नहीं करना पड़ेगा। दरअसल लोकडाऊन और कर्फ्यू के बीच बने हालात को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि इस क्षेत्र के सभी किसानों का गेहूं कालाअंब स्थित एफसीआई सैंटर में ही खरीदा जाएगा, जिसे बेचने के लिए आमतौर पर किसान पड़ोसी राज्य हरियाणा जाया करते थे। शनिवार को एफसीआई सैंटर का नाहन के विधायक व हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दौरा किया और यहां गेहूं खरीद का कार्य शुरू करवाया।
PunjabKesari, Rajeev Bindal Image

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब यहां के किसान गेहूं बेचने जाते हैं तो उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ता है और लेनदेन में भी कई प्रकार की दिक्कतें आती थीं। उन्होंने कहा कि सरकार से यहां गेहूं खरीदने के लिए आह्वान किया था जिसे सरकार ने तुरंत स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि इससे इलाके की करीब 17 पंचायतों के किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। बता दें कि कालाअंब के अलावा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में भी गेहूं की खरीदारी शुरू की गई है। दोनों ही सैंटर में सरकार ने 1925 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का मूल्य निर्धारित किया है।
PunjabKesari, Rajeev Bindal Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News