अब आधार कार्ड अपडेट करने के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, यहां भी मिलेगी सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 05:08 PM (IST)

धर्मशाला: अब लोगों को अपने आधार कार्ड अपडेट करने के लिए केवल डी.सी. ऑफिस तक ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा बल्कि पोस्ट ऑफिस में भी इसकी सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को चीफ पोस्टमास्टर (जनरल) संजय सरन धर्मशाला में उक्त सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इस सुविधा के शुरू होते ही अब लोग अपने आधार कार्ड में किसी भी गलती को पोस्टऑफिस में भी ठीक करवा सकेंगे। डाक विभाग धर्मशाला के अधीक्षक आर.के. चौधरी ने कहा कि उक्त सुविधा के लिए बाकायदा ट्रेनिंग भी कर्मियों को करवाई गई है ताकि लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सके। हालांकि यह सुविधा प्रथम चरण में धर्मशाला तथा पालमपुर में शुरू की गई है, बाद में उसे जिला के अन्य डाकघरों में भी लागू कर दिया जाएगा। डाक अधिकारियों की मानें तो आधार कार्ड अपडेट के लिए लोगों को चार्ज देना पड़ेगा। विभिन्न तरह की गलतियों को ठीक करने के लिए अलग-अलग चार्ज निर्धारित हुआ है, उसी के मुताबिक यह चार्ज होगा। यह चार्ज यू.आई.डी. द्वारा निर्धारित किया गया है। 


मिनी बैंक बनेंगे गांव के डाकखाने
डाक विभाग धर्मशाला के अधीक्षक आर.के. चौधरी ने कहा कि जिला के ग्रामीणों को रकम की जमा व निकासी के लिए बैंक पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। रूरल इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टैक्रोलॉजी (आर.आई.सी.टी.) प्रोजैक्ट के तहत सभी शाखा डाकघरों में हैंड हेल्ड मशीन से लैस किया जा रहा है। यह हैंड हेल्ड मशीन ग्रामीण डाकघरों में मिनी बैंक की भूमिका निभाएगी, जिसका उद्घाटन 14 जुलाई को चीफ पोस्टमास्टर (जनरल) संजय सरन धर्मशाला में करेंगे। हैंड हेल्ड मशीन का स्वरूप काफी हद तक स्वाइप मशीन की तर्ज पर है। यह मशीन सिम सिस्टम पर काम करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News