अब कुल्लू में आग ने जलाया 15 कमरों का मकान
punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 03:37 PM (IST)

कुल्लू : शिमला के बाद अब कुल्लू से भी एक आग लगने की घटना सामने आई है। शिमला में जहां दुकानों में आग लगी थी वहींकुल्लू में 15 कमरों का एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। कुल्लू जिला में करशैईगाड़ पंचायत के एक गांव चलात्थर स्थित एक इमारत में शनिवार रात अचानक से आग लग गई। इमारत के नीचे बनी कुछ दुकानें भी आग की चपेट में आ गई, जिसमें लाखों रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। पंचायत की प्रधान शारदा देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के बाद इमारत में सो रहे चौकीदार को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बचाया। पंचायत की प्रधान ने बताया कि शनिवार रात मकान में अचानक से आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने जब लपटें उठते देखीं तो उन्होंने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच आस-पड़ोस के गांवों के लोग भी पहुंच गए। मकान में सो रहे चौकीदार को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन ढाई मंजिल के मकान के 15 कमरे जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।