टुटू, चौपाल व धर्मपुर विकास खंडों में निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी, आदर्श आचार संहिता लागू
punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 04:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शिमला जिले के 2 विकास खंडों टूटू व चौपाल और मंडी जिले के धर्मपुर विकास खंड तथा हाल ही में गठित पंचायतों में हुई आकस्मिक रिक्तियों के निर्वाचन के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22, 23 व 24 मार्च को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनकी जांच पड़ताल 25 मार्च को संबंधित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी करेंगे। राज्य निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इच्छुक प्रत्याशी 27 मार्च को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 27 मार्च को ही नामांकन पत्रों की वापसी के तुरन्त पश्चात् चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्वतंत्र चुनाव चिन्ह के आधार पर होगा तथा किसी भी उम्मीदवार को उसकी पसन्द का चुनाव चिन्ह आबंटित नहीं किया जाएगा। मतदान 7 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक करवाया जाएगा। प्रधान, उपप्रधान एवं पंचायत सदस्य के पद की मतगणना मतदान के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय में की जाएगी। इस अधिसूचना के साथ ही प्रदेश के उन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जहां निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ हो तो वह 15 मार्च, 2021 तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त को प्रपत्र-2 पर दोहरी प्रति में मात्र 2 रुपए का शुल्क अदा कर प्रस्तुत कर सकता है।