HPSET के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 10:28 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट)-2019 के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 30 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लोक सेवा आयोग की वैबसाइट पर लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। उम्मीदवार 30 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आयोग की वैबसाइट पर लिंक हटा दिया जाएगा।

स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट) हिमाचल प्रदेश में स्थित विश्वविद्यालयों व कालेजों में असिस्टैंट प्रोफैसर के पद की पात्रता पूरी करने के लिए आयोजित किया जाता है। निर्धारित पात्रता शर्तें पूरी करने वाले उम्मीदवार ही स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट दे सकते हैं। पात्रता शर्तें व फीस स्ट्रक्चर आयोग की वैबसाइट पर जारी कर दिया गया है। स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट 22 विषयों में आयोजित होगा। इसमें कैमिकल साइंसिस, अंग्रेजी, लाइफ साइंसिज, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिन्दी, हिस्ट्री, मैथेमैटिकल साइंसिज, म्यूजिक, फिजिकल साइंसिज, फिजिकल एजुकेशन, समाज शास्त्र, संस्कृत, लोक प्रशासन, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्स, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमैंट, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, फिलोसॉफी, साइकोलॉजी, एजुकेशन शामिल हैं।

सैट में होंगे 2 पेपर

स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट)-2019 के दौरान दो पेपर होंगे। दो सत्रों में होने वाले दोनों पेपरों में ऑब्जैक्टिव टाइप प्रश्न ही पूछे जाएंगे। पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। पहला पेपर एक घंटे का होगा और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और और प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। दूसरा पेपर 2 घंटे का होगा और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।

सैट-2019 के लिए यहां स्थापित होंगे परीक्षा केंद्र

स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट-2019 के लिए हिमाचल प्रदेश के 22 शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा केंद्र शिमला, सोलन, मंडी, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर, नाहन, ऊना, कुल्लू व चम्बा में स्थापित होंगे। परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार स्थापित होंगे।

परीक्षा फीस पर एक नजर

सैट-2019 की परीक्षा फीस तय कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। इसके तहत जनरल/आॢथक रूप से कमजोर (ई.डब्ल्यू.एस.) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपए फीस निर्धारित की गई है। हिमाचल प्रदेश के अदर बैकवर्ड क्लास (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपए फीस और एस.सी. ऑफ एच.पी., एस.टी. ऑफ एच.पी., हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत जनरल बी.पी.एल., एस.सी. बी.पी.एल., एस.टी. बी.पी.एल., हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत जनरल पी.डब्ल्यू.डी., एस.सी. पी.डब्ल्यू.डी., एस.टी. पी.डब्ल्यू.डी. व ओ.बी.सी. पी.डब्ल्यू.डी. और आॢथक रूप से पिछड़े बी.पी.एल. वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए फीस तय की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News