सरकारी भूमि पर अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 11:58 AM (IST)

डमटाल (सिमरन) : इंदौरा बैरियर काठगढ़ चौक के इर्द-गिर्द सरकारी भूमि पर अवैध तौर पर कब्जा जमाए दुकानदारों और खोखे वालों को इंदौरा प्रशासन ने सरकारी भूमि से अपने कब्जे हटाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। अवैध रूप से बसे लोगों को जल्द अपने कब्जे हटाने को कहा गया है। ऐसा न करने पर प्रशासन उक्त के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। इंदौरा बैरियर चौक पर दर्जनों लोग सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमाकर, खोखे और पक्की दुकानें आदि डाल कर वर्षों से बैठे हुए हैं। प्रशासन ने कई मर्तबा अवैध कब्जों को हटाने के लिए लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते हर बार मामला ठंडे बस्ते पर चला जाता है और सरकारी भूमि पर लगातार अवैध कब्जा करने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

आलम यह आ गया कि इंदौरा बैरियर चौक पर यात्रियों और छात्रों को खड़े होने तक कि जगह नहीं मिल रही है। आश्चर्य की बात है कि विद्युत विभाग बिना किसी औपचारिकताएं पूरी किए सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर बिजली के मीटर लगाता जा रहा है। वहीं अधिकारियों द्वारा तर्क दिया जाता है कि उनके आने से पहले विभाग ने मीटर लगाए हैं। इंदौरा के नायब तहसीलदार मदन कुमार ने बताया कि उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार इंदौरा के बैरियर चौक पर सरकारी भूमि और अवैध तौर पर कब्जा जमाए बैठे लोगों को कब्जे हटाने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। राजस्व विभाग जल्द मौके की निशानदेही करवा अवैध तौर पर कब्जा जमाकर बैठे लोगों को उठाने की कवायद शुरू करेगा। एस.डी.एम. इंदौरा सोमिल गौतम ने बताया कि सरकारी भूमि ओर अवैध कब्जे कदापि बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अवैध कब्जा जमाए लोगों को कब्जा हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं। विद्युत विभाग को सरकारी भूमि पर लगे बिजली के अवैध मीटरों को काटने के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News